विधायक ने खैरिया किया 80 लाख से बनने वाली डामरीकरण सड़को का शिलान्यास
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) विधायक दीपचन्द खैरिया ने शनिवार को क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और गांवों में विभिन्न सड़को का शिलान्यास किया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि शनिवार को विधायक दीपचन्द खैरिया ने मुख्य मार्ग से न्याना के सरकारी विद्यालय तक संपर्क सड़क 1 किलोमीटर लागत 33 लाख, चोर बसई गांव से स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय तक 1 किलोमीटर लागत 33 लाख , टांकाहेड़ी से साथलका की ओर 1 किलोमीटर 33 लाख, बघेरी कला से झड़झीला तक ढाई किलोमीटर लागत 80 लाख से बनने वाली डामरीकरण सड़को का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो में ग्रामीणों की ओर से विधायक खैरिया सहित अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मोके पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सबको साथ लेकर चल रही है कोई भेदभाव नही किया जा रहा है। पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विधायको के बजट में कटौती की गई थी लेकिन अब बजट के वापिस आने की घोषणा हुई है तो जनता के विकास कार्य किये जाएंगे। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
उन्होंने सभी ग्रामीणों से भाईचारे को कायम रखकर विकास कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया। इस मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हितेश कुमार गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता मुस्ताक खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीपी सुमन, निक्की प्रजापत, सन्दीप पाटिल, नवीन खैरिया, सरपँच संघ अध्यक्ष सुरेश भड़ाना, सरपँच संजीव कुमार, सरपँच जमशेद खान, सरपँच मोहन लाल, सरपँच गफ्फार खान, सरपँच जय सिंह , सरपँच जेकम खान, सरपँच तिलकराज, सरपँच फूल सिंह चौधरी, सरपँच फारुख खान, सरपँच राजेश कुमार , विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल तिलकराज कालरा, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।