अज्ञात लोगों ने स्कूल के वाहनों में लगाई आग, ग्रामीणों ने की दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) पंचायत समिति के नीमला गांव में शुक्रवार रात्रि संस्कार भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय की अज्ञात लोगों ने दिवार फांदकर 3 स्कूली वाहनों में आग लगा दी। संस्कार भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय के सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि रात्रि करीब 12.30 बजे स्कूल के पड़ोस में रहने वाले हीरालाल शर्मा ने घर आकर मुझे जानकारी दी कि स्कूल में बसों में आग लग गई हैं। मौके पर आकर हमने देखा कि बसों में आग लगी हुई थी तथा वाहनों का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गये है। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोची समझी नियत व द्वेषपूर्ण भावना से तथा विद्यालय को आर्थिक नुकसान व मानसिक पीड़ा के कारण आग लगाई गई है।
पूर्व में भी उनके ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया तथा आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। स्कूल संचालकों ने घटना की जानकारी स्थानीय सरपंच व थानाधिकारी टहला को रात्रि में ही दे दी गई थी। वहीं सुबह स्थानीय विधायक कान्तीप्रसाद मीणा ने स्कूल पंहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक अंजली जोरवाल ने घटना स्थल का बारिकी से मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व प्रशासन से मामले की जांच करवाने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
घटनास्थल पर नाथलवाड़ा सरपंच मुकेश मण्डावरी, निजी स्कूल शिक्षण संस्थान के मदनलाल शर्मा, महेंद्र सैनी, मोहनलाल सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
अंजली जोरवाल (पुलिस उपाधीक्षक) का कहना है कि:- "घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी ने मौका मुआयना किया गया। मेने भी घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर फोटोग्राफी की गई है। विद्यालय संचालक से सदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी कर तकनीकी सहायता से जल्द ही दोषियों को पकड़ने की कार्यवाही की जायेगी।- कमलेश कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य, संस्कार भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमला) का कहना है कि:- "रात्रि करीब 12.30 बजे पड़ोसी ने हमें घर आकर स्कूली वाहनों में आग लगने की जानकारी दी, हमने मौके पर आकर देखा तो तीनों वाहन जलकर राख हो गए थे। अज्ञात लोगों ने द्वेषपूर्ण भावना से तथा संस्था को आर्थिक नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से आग लगाई है, हम स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं-
कान्तीप्रसाद मीणा (विधायक थानागाजी) का कहना है कि:- "ग्रामीणों ने संस्कार भारती स्कूल के वाहनों में आग लगने की जानकारी दी, मौके पर घटनास्थल पर पंहुचकर जायजा लिया तथा ऐसी घटना ना इसके लिए पुलिस को निर्देश दिए गए तथा जो भी दोषी पाये जाते है उनके खिलाफ कार्रवाई हो"-
मदनलाल शर्मा ( अध्यक्ष, निजी शिक्षण संस्थान, राजगढ़) का कहना है कि:- "घटना की जानकारी मिलते ही राजगढ़ ब्लाँक के समस्त निजी स्कूल संचालकों में रोष व्याप्त है, जिस किसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वो निदंनीय है, निजी स्कूल शिक्षण संस्थान दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं।"-