अभिभाषक मंडल राजगढ़ की ओर से अलग-अलग मांगो को लेकर विधायक को सौपे ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) अभिभाषक मंडल राजगढ़ की ओर से अभिभाषकों ने राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय खोले जाने व उपखण्ड अधिकारी के स्थानान्तरण की मांग को लेकर मंडल अध्यक्ष रमाकांत शर्मा के नेतृत्व में विधायक जौहरीलाल मीणा को ज्ञापन सौपे। ज्ञापन में बताया कि सबसे बड़ी तहसील होने के कारण यहां राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय खोले जाना नितांत आवश्यक है। यह न्यायालय जिला मुख्यालय पर होने के चलते पक्षकार को घन व समय की हानि होती है। इसके साथ ही पक्षकार को न्याय प्राप्ति में भी विलम्ब होता है। इस मांग को लेकर पूर्व भी राजस्थान सरकार व राजस्व मंत्री को ज्ञापन दिए गये लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। उन्होंने आमजन व पक्षकारों के धन व समय की परेशानियों को देखते हुए राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय खोले जाने की मांग की। वही दूसरी ओर सचिव एडवोकेट देवी अंशु ने बताया कि अभिभाषकों ने उपखण्ड अधिकारी द्वारा न्यायालय की पक्षपात पूर्ण कार्यप्रणाली एंव वकीलों के प्रति उनके रवैये को लेकर विरोध जताते विधायक को ज्ञापन सौपा। उन्होंने बताया कि इसे लेकर उन्हें पूर्व में भी अवगत करवाया गया लेकिन कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नही हुआ। इसे लेकर अभिभाषक मण्डल की ओर से 4 अगस्त से उपखण्ड न्यायालय का अनिश्चित कार्य बहिष्कार किया हुआ है। उन्होंने पक्षकारों को हो रही परेशांनी को लेकर विधायक से उनके स्थानांतरण की मांग की। इस अवसर पर सचिव एडवोकेट अंशु, सीताराम वशिष्ठ सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।