ईमित्र केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) श्रीमान उपनिदेशक सूचना प्रोधौगिकी एवं संचार विभाग के निर्देशानुसार महुआ ब्लाक स्तर पर गठित टीमो ने सोमवार को क्षेत्र के मंडावर सायपुर पाखर सहित विभिन्न ग्रामो में ई मित्र और आधार केन्द्रों का निरीक्षण किया | ब्लाक प्रोग्रामर भारत शर्मा ने बताया की मंडावर क्षेत्र में चन्द्र प्रकाश जैन और रामोतार सैनी ने एक दर्जन से ज्यादा ईमित्र व आधार केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमे से कियोस्क धारक लक्षमण सिंह राजपूत स्टेट बैंक के सामने,अमित कुमार सैनी ,मनीष कुमार शर्मा ,सुधीर अग्रवाल के कियोस्क पर उपभोक्ताओं द्वारा ओवर चार्जिंग की शिकायत मिली| जिस पर टीम ने कार्यवाही करते हुए उक्त कियोस्क पर नियमानुसार शास्ति और कियोस्क बंद करने की अभिशंषा विभाग को भेजे जाने की बात कही | टीम ने ईमित्र कियोस्क पर बाहर बैनर जिसकी साइज़ 3X5 और अन्दर रेट लिस्ट जिसकी साइज़ 3X5 तथा मास्क व सेनीटाइजर लगाने के तथा ग्राहक से ओवर चार्जिंग ना करने के निर्देश दिए| उन्होंने मौजूद आम जन से भी अपील की वह किसी भी ईमित्र की किसी भी शिकायत पर महुआ स्थित ब्लाक ऑफिस भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र नई तहसील धन्तुरी तथा राज्य सरकार के टोल फ्री नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं |