नर सियाल को वन विभाग ने कुएँ से रेस्क्यू कर निकला
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) करेडा तहसील के गोपालपुरा गांव में वन नाका करेड़ा से शांति लाल पारीक वन पाल से वन विभाग भीलवाड़ा को सूचना मिली कि करेड़ा के पास गांव गोपालपुरा में बिना मुंडेर के बने हुए कुएं में जरख गिर गया है। इस पर वन विभाग ने रेस्क्यू के लिए वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सूचित किया, इस सूचना पर भीलवाड़ा वन विभाग से छोटू लाल कोली वनपाल और वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत करेड़ा पहुंचे और उदयपुर से वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर टीम से रेस्क्यूअर लक्ष्मी लाल गमेती और निर्मल गमेती उदयपुर से करेड़ा मौके पर पहुंचने पर पाया गया
वन्यजीव जरख ना होकर नर सियाल निकला उसे 30 फीट गहरे कुएं में उतर कर वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत और रेस्क्यूअर लक्ष्मी लाल गमेती द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला प्राथमिक उपचार करवाने के बाद पुनर्वास हेतु पुनः वन क्षेत्र मैं छोड़ा गया वन नाका करेड़ा से नंदलाल राधेश्याम पालीवाल दिनेश कुमार जाट वनरक्षक श्याम सिंह चुंडावत पशु रक्षक दयाल बेलदार मौजूद रहे।