सिक्ख युवक की बाल पकड़ पिटाई करने के मामले को लेकर पंजाबी समाज में रोष
सीकरी (भरतपुर,राजस्थान) सीकरी कस्बे में कुछ युवकों द्वारा सिख समाज के एक युवक की लाठी-डंडों से धुनाई करने तथा बाल पकड़कर घसीट घसीट पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद कामा सर्व पंजाबी समाज, पंजाबी राजपूत महासभा सहित सिख समाज के लोगो मे रोष व्याप्त हो गया है सिख समाज के युवक की बाल पकड़कर पिटाई करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव सहसन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान साधु सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के लोगों ने नारेबाजी प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की |
गांव सहसन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान साधुसिंह ने बताया कि सीकरी मे एक सिख युवक गाँव फूटाकी निवासी गुरूसेवक सिंह सीकरी निवासी मुश्ताक़ की बाइक चुराने का आरोप लगाकर लाठी-डंडों से बाल पकड़कर पिटाई की गई जो निंदनीय कृत्य है यदि एक युवक की कोई गलती थी तो उसे धमकाकर पुलिस के हवाले कर दिया जाना चाहिए था ।सिख धर्म के लिए पगड़ी और केश ही सर्वोपरि हों उसकी तौहींन करने से पहले उस क़ौम की सेवा को तो याद कर लेते जो सेवा ना हिंदू देखती है ना मुसलमान देखते है।
कौम के लिए ये चोर मायने नही रखता लेकिन क़ौम की भावनायें तो मायने रखती हैं जो तार तार हो गयी। यह सिख धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है | सरकार से मांग की जाती है कि आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए| वहीं दूसरी ओर पंजाबी समाज द्वारा कोसी रोड स्थित एक फार्म हाउस में बैठक कर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई | वही पंजाबी राजपूत महासभा के अध्यक्ष राजकुमार तरगोतरा व सचिव रवि कुमार ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की