उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने पूरी टीम के साथ मथुरा अलवर रेलवे लाइन का किया निरीक्षण
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन कर पुरानी रेलवे पुरानी रेलवे कॉलोनी का किया निरीक्षण। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी और डीआरएम सुशील कुमार द्वारा रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियों सहित मथुरा अलवर रेलवे ट्रैक का निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रातः 9:00 बजे मथुरा से चलकर अलवर रेलवे स्टेशन से पहले गाजी का स्टेशन तक का निरीक्षण करते हुए वापसी में करीब 12:00 बजे अपने समस्त स्टाफ के साथ रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर आए। यहां पर रेलवे स्टेशन मास्टर राधेश्याम मीणा द्वारा महाप्रबंधक का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया उसके बाद पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
इसके बाद रामगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए रेलवे कॉलोनी में बने चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया और वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण के पश्चात पुरानी रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर का भी निरीक्षण किया जिसमें कुछ कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कमियां दूर करने के प्रबंधक द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। रेलवे के महाप्रबंधक के आने की सूचना पर क्षेत्र की अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि और पूर्व विधायक आहूजा द्वारा जयपुर से अलवर होते हुए प्रयागराज इलाहाबाद जाने वाली ट्रेन के ठहराव की मांग एवं रामगढ़ से अलवर तक का किराया रोडवेज बस से भी 2 गुना ₹70 लगने को लेकर किराया कम कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। मीडिया से रूबरू होते हुए किराया कम करने की बात को लेकर कहा मेल एक्सप्रेस चल रही है और उसी का किराया वसूल किया जा रहा है । जयपुर इलाहाबाद ट्रेन के ठहराव के बारे में उसने पर कोई आश्वासन नहीं दिया काकी मेल एक्सप्रेस है यदि जगह-जगह रुकेंगे तो मेल एक्सप्रेस का औचित्य क्या रहेगा।