गोविंदगढ़ पुलिस थाने मे बेखौफ आवाज अभियान बेबीनार मे बालिकाओ व अभिभावकों ने लिया भाग
अलवर,राजस्थान
गोविंदगढ़ ::- महिला व बाल अत्याचारो एवं हिंसा के विरुद्ध राजस्थान पुलिस द्वारा श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राईट्स एवं एंट्री यहूमन टै़फिकिंन राजस्थान जयपुर के आदेश अनुसार पूरे राजस्थान प्रदेश में बैखौफ आवाज नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य है महिलाओं व बालिकाओं से होने वाले अपराधों की रोकथाम करना तथा इस संबंध में महिलाओं में बालकों में जागृति लाना तथा राजस्थान पुलिस का ध्येय है कि पुलिस के प्रति महिलाओं व बालिकाओं में विश्वास पैदा हो तथा अपने साथ होने वाले अपराधों को छुपाने की बजाय वह बेखौफ होकर पुलिस को बताए जिससे इस प्रकार के अपराध करने वाले अपराधियों में भय पैदा हो एवं उन्हें सजा मिल सके महिलाओं में बालकों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान पुलिस कटिबद्ध है
इस संबंध में आज दिनांक 23 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक श्रीमान आईजी साहब जयपुर रेंज एवं श्रीमान एस. सेंगाथिर द्वारा ऑनलाइन बच्चों के साथ बेबीनार ली गई जिसमें श्रीमान आईजीपी साहब जयपुर रेंज एवं श्रीमान एस. सेंगाथिर, श्री रविप्रकाश मेहरड़ा Add. DGP , श्री राजीव शर्मा IPS, श्रीमती तेजस्वनी गौतम SP साहब अलवर व विभिन्न संस्थाओं के डायरेक्टर व विशेषज्ञों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त कर बच्चों को गुड़ टच-बैड टच की जानकारी दी गई
थानाधिकारी चन्द्र शेखर ने बताया कि महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व यौन उत्पीड़न के मामले को देखते हुए गोविंदगढ़ पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जिला अलवर के निर्देशानुसार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं कानून के प्रति सजग करने व लैंगिक समानता उत्पन्न करने व महिला अपराधों में कमी लाने महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से चलाया गया
जिसमे महिलाओं पर यौन उत्पीड़न एवं न्याय अपराध को लेकर जागरूकता महिला अत्याचारों बलात्कार की घटनाओं को रोकने के साथ महिलाओं में सुरक्षा, कानूनी जागरूकता एवं युवाओं को नारी सम्मान के महत्व पर चर्चा के साथ समझाइश की गई साथ ही आम लोगों को बताया गया कि आपके ग्राम पंचायत क्षेत्र में महिला अत्याचार व बलात्कार संबंधी घटना को तुरंत अवगत करावे आम लोगों को बताया कि महिलाओं में बालिका का सम्मान दिलाने में उनकी देखो आवाज प्रशासन तक पहुंचने के प्रति जागरूक करें
अमित खेड़ापति