डीग गेट निर्माण के निर्माण को लेकर किया सद्बुद्धि हवन यज्ञ
हवन यज्ञ में साधु संत सहित समाजसेवी लोग हुए शामिल
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम) कामां कस्बा के प्राचीन डीग गेट के निर्माण कराए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा द्वारा सद्बुद्धि हवन यज्ञ किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने बताया कि नगरपालिका कामां द्वारा कस्बा के प्राचीन ऐतिहासिक हेरिटेज सिटी डीग गेट को नियम विरुद्ध तरीके से जेसीबी से तोड़ दिया गया था काफी महा पूर्व नगरपालिका द्वारा डीग गेट निर्माण के लिए निविदा निकाल कर ठेकेदार को कार्य आदेश देकर डीग गेट का भूमि पूजन कर दिया गया है लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। जिससे आमजन में काफी रोष व्याप्त है इसलिए कोरोनावायरस संक्रमण गाइडलाइन की पालना करते हुए आज सुबह 11:00 बजे डीग गेट पर शांतिपूर्वक तरीके से डीग गेट का निर्माण कराने के लिए सद्बुद्धि हवन यज्ञ किया गया ।
हवन यज्ञ में समाजसेवी विजय मिश्रा के साथ पार्षद प्रदीप गोयल, पार्षद किशोर तिवारी, पार्षद सोमदत्त शर्मा, समाजसेवी लक्षमीनारायण चौधरी, शंकर गुर्जर ,सुंदर गुर्जर ,हर वीर गुर्जर, साहब सिंह हेमराज चौधरी,मुकेश टोपी रवि मीणा सहित अन्य लोग मौजुद रहे ।।