चोरों के हौसले बुलंद,अज्ञात चोरो ने डीजे की दुकान को बनाया निशाना, लाखों रुपये के मशीनी उपकरण लेकर फरार हुए चोर
बहरोड़ डिएसपी ए़ंव एसएचओ ने देखा मौका, बढ़ती चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में रोष
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) सर्द मौसम की दस्तक के साथ कस्बा क्षेत्र में शुरू हुआ चोरी होने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात्रि को भी कस्बे के सैनी सभा भवन के समीप एक डिजे की दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा लाखों रू के मशीनी उपकरण चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पिडित ने जिसकी सुचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। तो मौके पर पहुंची बहरोड़ थाना पुलिस ने पिडित ए़ंव ग्रामीणों से चोरी होने की जानकारी ली।
चोरी की घटना से पिडित दुकान मालिक कृष्ण कुमार पुत्र रामजीलाल सैनी निवासी बर्डोद ने बताया कि रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर गया था। सुबह खेल मैदान में व्यायाम करने आने वाले युवाओं द्वारा सुचना मिली की दुकान खुली हुई है। मौके पर आकर देखा तो दुकान के अंदर से मशीनी उपकरण गायब मिले। जिसमें दो मशीन, दो सीआरपी,एक चैनल सैट,आठ लाइट,एक मिक्चर, दो डिवीडी,दो ब्लुटुथ सिस्टम सहित अन्य सामान ले जाने की रिपोर्ट बहरोड़ थाना पुलिस को दी।
वहीं बहरोड़ थाना पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में देर सांय तक कस्बे के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों,ए़ंव ग्रामीणों से जानकारी लेती रही। साथ ही बहरोड़ डिएसपी आंनद राव ए़ंव थाना प्रभारी सुणीलाल मीणा ने चोरी हुई दुकान का मौका देखा। गौरतलब है कि कस्बा क्षेत्र में सर्द मौसम की दस्तक शुरू होते ही बाइक चोरी हो जाने की वारदातें शुरू हुई जो कि दर्जनों में है। वहीं एक माह पहले बर्डोद शाहजहांपुर सड़क मार्ग पर घर के आगे खड़ी इको गाड़ी, और एक सप्ताह पूर्व एक स्कारपिओ गाड़ी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं दो दिन पहले बस स्टैण्ड पर एक टैंट वाले की पिकअप गाड़ी ले जाने का प्रयास विफल रहा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को पकड़ने की मांग की है।
ग्रामीणों में रोष व्याप्त- कस्बे में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारीयों ए़ंव ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की है।