परमदरा में विद्युत तार टूटकर गिरने से छप्पर पोस मकान में आग लगने से लाखों का सामान, अनाज और नगदी जली
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गांव परमदरा में मंगलवार की दोपहर विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर गिरने से एक छप्परपोश मकान में आग लग गई । जिससे आग में जलकर आधा दर्जन लाहे की बोरी, 8 बोरी अनाज ,कपड़े विस्तर नगदी आदि जलकर राख हो गए। वही आग की चपेट में आकर दो भैंसे और एक बैल झुलस गए तथा एक डीजल इंजन और आटा चक्की बेकार हो गए। गांव वालों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
पुलिस केअनुसार गांव परमदरा निवासी भगवान सिंह पुत्र रामस्वरूप गुर्जर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार की दोपहर करीब साढे 12 बजे अचानक विद्युत लाइन टूट कर उसके छप्परपोश मकान पर गिरने से , उसमें रखा 6 बोरी लाहा 8 बोरी अनाज, चारपाई कपड़े घरेलू सामान और 35 हजार रुपये जलकर स्वाहा हो गए। जबकि आग की चपेट में आकर वहां पर बंधी दो भैंसे और एक बैल झुलश कर घायल हो गए । साथ ही वंहा रखी आटा चक्की और डीजल इंजन आग की चपेट में आकर खराब हो गए। जैसे तैसे विद्युत आपूर्ति बंद करा कर गांव वालों की सहायता से पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर हल्का पटवारी फूल चंद ने घटनास्थल का मुआयना कर आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली है।