समूची मे अवैध शराब की बंद करवाने के लिए ग्रामीणाे ने किया प्रदर्शन, थानाधिकारी पर लगाया अभद्रता करने का आराेप
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) समूची के ग्रामीणाे द्वारा अवैध शराब की बंद कराने के लिए प्रदर्शन किया है। वही खेडली थाने मे शिकायत करने आए ग्रामीणाे ने थानाधिकारी पर अभद्र व्यवहार करने का आराेप लगाया है। वही ग्रामीणाे ने सात दिवस मे सुनवाई नही हाेने पर एसपी कार्यालय गुहार लगाने की बात कही। वही थानाधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार पर राजस्थान पुलिस हैल्प डेस्क सक्रिय हुई। मामले काे अलवर जिला पुलिस काे देखने के लिए निर्देशित किया गया है। वही ग्रामीणाे ने शिकायत मे बताया की ग्राम समूची थाना खेडली के रहने वाले है। उन्हाेने शिकायत मे बताया की हमारे गांव समूची मे वर्षाे से अवैध शराव की ढुकाने चलाई जा रही है। आये दिन शराबी महिलाओ से बदत्तमीजी करते रहते है। जिससे गांव का माहुल बिगड रहा है। पिछले भी कई वार थाने मे लिखित मे प्रार्थना पत्र देकर शिकायत कर चुके है। लेकिन अभी तक गांव मे अवैध शराब के खिलाफ काेई कार्यवाई नही हुई है। उन्हाेने ने शिकायत मे बताया की सात दिवस मे अवैध शराब की दुकान बंद नही कराई गई ताे सभी ग्रामवासी एसपी मुख्यालय पर पहुचेगे। इस दाैरान विजयसिह, साेनू कुमार, अनीष, मनाेज, हाेतीराम, राजकुमार सहित दर्जनाे लाेग माैजूद रहे।