ज़ूम मीटिंग के माध्यम से गौसेवा समिति की बैठक हुई आयोजित
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शाहजाद) कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से शहर में घूम रहे लावारिस गोवंश एवं सेवा समिति परिसर में इलाजरत गोवंश को हो रही असुविधाओं को देखते हुए आज सेवा समिति परिवार के पदाधिकारियों द्वारा घर पर बैठकर एक वर्चुअल ज़ूम मीटिंग की गई, जिसमें शहर एवं सेवा समिति में इलाजरत गौवंश के लिए चारे एवं पानी की व्यवस्था के साथ-साथ दवाइयों से जुड़ी चर्चा एवं सेवा समिति कर्मचारियों के लिए उपयुक्त दिशानिर्देश तय किए गए। जिसमें विभिन्न कर्मचारियों को सेवा समिति परिसर में रहकर उपयुक्त इलाज करने एवं अन्य आवारा गौवंशो का सहयोगी बनने का निर्देश दिया गया। साथ ही पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां देते हुए यह निर्णय लिया गया कि आगामी गाइडलाइन को देखते हुए मकराना शहर की विभिन्न गौ गौवंश के लिए प्रतिदिन लापसी एवं हरे चारे के साथ साथ पानी की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें विभिन्न कर्मचारी एवं पदाधिकारी अपना काम बखूबी ढंग से निभा सके, इसके लिए उनकी सुनिश्चितता तय की गई। वर्चुअल मीटिंग में समिति के संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत), अंकित तँवर, अध्यक्ष मनीष सांखला, उपाध्यक्ष राघव सौलंकी, सचिव भँवर सिंह चौहान, सह सचिव प्रवीण चौहान उप उपसरपंच जुसरी, व्यवस्थापक शक्ति सिंह चौहान, पांचूराम घिटाला उपस्थित रहे है।