आनंदम विषय के अंतर्गत गोविन्दगढ़ महाविद्यालय के छात्रों ने अनुपयोगी बोतलों में पौधे लगाकर बनाया वर्टिकल गार्डन
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे के राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में मंगलवार को भारतीय आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों के आमुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुनीता टंडन ने बताया कि महात्मा गाँधी ने दांडी यात्रा कर देश की आज़ादी के लिए सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया था । महात्मा गाँधी और स्वतन्त्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में स्थित गाँधी स्मृति पार्क और आनंदम पार्क में श्रमदान किया । साथ ही इस वर्ष से आरंभ किए गए आनंदम विषय के अंतर्गत ‘आर’ समूह के विद्यार्थियों ने स्वयंसेवकों को साथ मिलकर महाविद्यालय की एक दीवार पर विभिन्न रंगों से पेंट कर अनुपयोगी प्लास्टिक बोतलों के प्रयोग से वर्टिकल गार्डन का निर्माण किया। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा जनसहयोग से विभिन्न रंग खरीदकर एक दीवार को विभिन्न रंगों से सजावट करने के बाद पुरानी खाली बोतलो को सजाकर उनमें फूलों वाले पौधे लगाए गए तथा उन बोतलों को दीवार पर टांका गया है। इस वर्टिकल गार्डन के निर्माण के बाद विद्यार्थियों में सेल्फी लेने का अलग ही उत्साह नज़र आया। कार्यक्रम अधिकारी व मेंटर दीपक कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में महाविद्यालय की साजसज्जा तथा अनुपयोगी वस्तुओं के प्रयोग से महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण की भावना का विकास करना है। इस कार्य में आनंदम विषय के ग्रुप लीडर पवन कुमार के साथ प्रत्येक कुमार, पिंकी कुमारी, कन्हैया गुर्जर, मीनाक्षी मीणा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के राजेश कुमार, पीर मुहम्मद, ताहिर खान, जाहीर खान, पूजा, सोनाली, नीलम, मनीष, फैजल खान, विनोद कुमार आदि स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ में राखी जैन, रतिराम जाटव, प्रवीण अग्रवाल तथा सहयोगी के रूप में शूरवीर मीणा, बलविंद्र कुमार मीणा तथा मोहित कुमार उपस्थित रहे।