लूट की वारदात का गोविंदगढ़ पुलिस ने किया पर्दाफाश एक मुलजिम गिरफ्तार
गोविन्दगढ़ /अलवर
जिला पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गए अभियान के तहत सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर एवं विनोद कुमार वृताधिकारी वृत रामगढ जिला अलवर के निर्देशन में पुलिस थाना गोविन्दगढ द्वारा अभियान की पालना में लूट की वारदात करने वाले मुलजिम को गिरफ्तार किया गया।
घटना व कार्यवाही का विवरण :- दिनांक 03.11.2021 को परिवादी हंसराम मीणा पिता घुरया राम मीणा ग्रा.पो.- भुकरायली तह, हिण्डोन सिटी जिला करोली ने गोविंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि दिनांक 02.11.21
को अज्ञात लोगो के द्वारा मेरे साथ तालडा व सैमली दिलायर के बीच गोविन्दगढ जालूकी रोड़ पर मेरा मोबाईल फोन, पर्स, पैसै लाईसैन्स, मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिल की RC, दो ATM, बैंग व अन्य सामान रात्रि लगभग 07:30 PM के आस पास मुझ से छीन लिया इस पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
प्रकरण में एक टीम का गठन किया जाकर मुखबीर की सुचना पर सर्दिग्ध रघू को दस्तयाब कर पूछताछ की तो बताया कि उक्त घटना मैने व योगेश, मुनेश उर्फ चिन्नर, धीरज जाति गुर्जर निवासी खखावली थाना नगर ने की थी। वारदात कबुलने पर मुलजिम रघु उर्फ राघवेन्द्र पुत्र
धुपसिह जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी मोराका थाना नगर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपी की तलाश एवं अनुसंधान जारी है।
इस कार्यवाही में पुलिस टीम में सुरेश सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ , उमरदीन एएसआई पुलिस थाना गोविन्दगढ, मुस्ताक कानि० , जितेन्द्र कुमार कानि० की अहम भूमिका रही।