गोविन्दगढ़ पुलिस टीम पर महिलाओं सहित पुरुषों ने किया हमला कई पुलिसकर्मी जख्मी,एक महिला गिरफ्तार
ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों पर दबिश करने पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं सहित पुरुषों ने किया हमला कई पुलिसकर्मी जख्मी, आर्म्स एक्ट एससी एसटी एक्ट एवं राज्य कार्य में बाधा के मामले में 30 लोगो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविन्दगढ़ थाना पुलिस व प बंगाल पुलिस की दबिश के दौरान आरोपियों के द्वारा पथराव हथियारों के साथ 3 फायर करते हुए जाति सूचक शब्द कहे गए और राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न की जिस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट एससी एसटी एक्ट एवं राज्य कार्य में बाधा के मामले में 30 लोगो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई
गोविंदगढ़ पुलिस एवं पश्चिम बंगाल पुलिस पर
गोविंदगढ़ पुलिस थाना में बुधवार को पश्चिम बंगाल से एक पुलिस टीम पहुंची जिन्होंने थानाधिकारी गोविंदगढ़ से बात करते हुए बताया कि 11 जनवरी 2021 को उनके थाने में ऑनलाइन फ्रॉड का एक मामला दर्ज हुआ है जिसके आरोपियों की लोकेशन गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सेमला खुर्द गांव में मिली है
जहां से थाना अधिकारी सुरेश सिंह पहाड़िया एवं एएसआई श्यामलाल सहित पुलिस के जवान सैमला खुर्द गांव में पहुंचे और संदिग्ध लोगों के बारे में पूछताछ कर ही रहे थे कि गांव की महिलाओं के द्वारा पथराव किए जाने लगा और हथियारों से हमला कर दिया जिसमें पुलिस पर फायर भी किए गए ओर जिसमे पुलिस की गाड़ी का ड्राइवर एवं पश्चिम बंगाल से आए हुए पुलिस के जवान सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्होंने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई ओर पुलिस की गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं आरोपियों के द्वारा पुलिसकर्मियों को जाति सूचक शब्द भी कहे गए और राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न की गई
घटना की सूचना मिलने पर रात्रि को ही अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीणा बड़ौदामेंव थाना जाब्ता, लक्ष्मणगढ़ थाना जाब्ता, रामगढ़ थाना जाब्ता गोविंदगढ़ पहुंचे और सैमला खुर्द गांव में दबिश दी गई जहां से पुलिसकर्मियों को निकाला गया लेकिन तब तक सभी लोग वहां से भाग चुके थे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविन्द गढ़ में भर्ती कराया गया है
एसओजी डीआईजी की समझाइश भी नहीं आई काम
गौरतलब है कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में सेमला खुर्द गांव विख्यात है जहां पर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं लेकिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इन लोगों का भय इस कदर खुल चुका है कि अब पुलिस पर भी हमला करने से यह नहीं चूक रहे हैं वही एसओजी के साइबर क्राइम के डीआईजी शरद कविराज व अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम 30 सितंबर को सैमला खुर्द गांव में दौरा कर वहां के युवाओं को समझाइस भी कर के आए थे लेकिन इसके बाद भी यहां के युवा इस ऑनलाइन फ्रॉड क्यों नहीं छोड़ रहे हैं और हिम्मत इस कदर बढ़ जाती है कि वह पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं गांव के वासियों की माने तो सेमला खुर्द गांव से पुलिस के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए 14 से 15 लोगों को पुलिस ने अभी तक हिरासत में रखा हुआ है जिसके कारण अब पुलिस के द्वारा दबिश के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा विरोध करते हुए पुलिस के साथ मारपीट की गई है लेकिन ग्रामवासी इस बात से भी इनकार नहीं कर रहे हैं कि यहां के लोग ऑनलाइन फ्रॉड लगातार कर रहे हैं जिससे यह क्षेत्र बदनाम हो चुका है
प्रात काल पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा प्रातकाल जब घरों की तलाशी ली गई तो आरोपियों के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए नजर आए इसकी हार्ड डिक्स मौके से गायब दिखी ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोग इस कदर हाईटेक हो चुके हैं अपनी सुरक्षा के लिए इंतजाम करके रखते है