पहाडी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गौतस्करी, दिन दहाड़े वध के लिए हरियाणा ले जाए जा रहे गौवंश
पहाडी (भरतपुर,राजस्थान) पहाडी क्षेत्र में गौतस्करी का जोर ज्यादा ।
- गौतस्करों द्वारा दिन दहाड़े हरियाणा ले जाया जाता है गायों को ।
- दिन दहाड़े प्रतिदिन दर्जनो की तादाद में वाहनों में निकलती है गाये ।
- पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बन देखता है तमाशा ।
- पुलिस की नाक के नीचे से निकलती है गायों से भरी हुई गाड़िया ।
- बुराना गांव के पास लोगो ने एक टम्पू को पकड़ा ।
- टम्पू में सवार थी एक गाय चार बछड़ा।
- ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप ।
- गो तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा नही की जाती है कार्यवाही ।
- मजबूरी में ग्रामीणों को ही पुलिस द्वारा करने वाले कार्य किये जाते है ।
- ग्रामीणों ने पुलिस पर सुविधा शुल्क लेकर गो तस्करी कराने का लगाया आरोप ।
- सूचना मिलने पर थाना पुलिस पहुची मौके पर, टेम्पो से बक़सूका निवासी गौतस्कर हारून गिरफ्तार
- पुलिस ने गाय बछड़ो से भरा हुआ टम्पू लिया कब्जे में ।
- पहाड़ी थाने के बुराना गांव का है मामला।
Report- BhagwanDas