पुलिस उपाधीक्षक भिवाडी से मिले जीएस नरुका कानून व्यवस्था पर की चर्चा
अलवर (राजस्थान) अलवर जिले में भिवाड़ी के पुलिस उप अधीक्षक हरिराम कुमावत साहब से मुलाकात कर भिवाड़ी की कानून व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया जब से हरिराम कुमावत डिप्टी एसपी लगे हैं तब से भिवाड़ी में कानून व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त हो गई है और चोरी नकाब जानी गुंडागर्दी बलात्कार आदि अपराध में कमी आई है हरिराम अनुभव पुलिस उपाधीक्षक है क्योंकि वह थानेदार से डीवाईएसपी बने हैं इसलिए हर प्रकार का अनुभव है कानून के प्रति निष्ठावान हैं ईमानदार हैं राजस्थान पुलिस में हरिराम डिप्टी एसपी का नाम दबंग में गिना जाता है।
जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री एवं प्रभारी विधानसभा मुण्डावर अलवर डॉक्टर जी एस नरुका पूर्व चैयरमेन डिप्टी ने अलवर जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर हरीराम कुमावत पुलिस उपाधीक्षक के कार्यों की तारीफ की एवं उनके कार्यों को संतोषजनक बताया याद रहे हरी राम कुमावत आर पी एस अलवर शहर यातायात पुलिस के भी डीवाईएसपी रह चुके हैं इनके टाइम में अलवर शहर यातायात पुलिस में काफी में सुधार हुआ था