प्रतिबंधत चारागाह पहाड़ो पर खनन रोकने के लिए गार्ड तैनात, फिर भी हो रहा अवैध खनन
गाधानेर पहाड पर खनन होता मिला, भागे माफिया, ड्रिल मशीन, विस्फोटक सामग्री गुल्ला बरामद
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) विधान सभा मे अवैध खनन का मुददा गर्माया हुआ है। इधर मेवात के गांधानेर प्रतिबंधित (चारागाह कोचरा) पहाड में मिली भगत से अवैध खनन धडल्ले से जारी मिला है गुरूवार को प्रशासन के अचानक पहुचने पर खनन माफियाओं मे हडकं प मच गया है। जो मौके से फरार हो गए है। मौके से ड्रिल मशीन, विस्फोटक सामग्री का गुल्ला बारूद आदि बरामद की है। दो जनो को हिरासत मे लिया गया है। गुरूवार को पहाडी एसडीएम सजंय गोयल, थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा पुलिस जाप्ते के साथ गांधानेर के पहाड पर पहुचे। खनन माफियाओ में प्रशासन को देखकर भगदड मचगई। भागते दो जनो को हिरासत मे लिया गया। मौके पर अवैध खनन होता पाया गया। जिसमें एक ड्रिल मशीन, डिटेनेटर वायर विस्फोटक सामग्री का गुल्ला व पहाड पर होलो मे बारूद्व भरा मिला है। खनन माफिया पहाड पर ब्लास्टिग कर पत्थर निकाल की तैयारी करने जुटा हुआ था। प्रशासन को देखकर मुख्य खनन माफिया मौके से भाग छूटे। सूचना कर कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को मौके पर बुलाया गया है। खनिज विभाग ने मशीन विस्फोटक सामग्री जप्त कर होलो मे भरे विस्फोटक को निष्क्रीय कर दिया है। मजेदार बात यह है की अवैध खनन रोकने के लिए खनिज विभाग ने आठ गार्ड तैनात कर रखे है। उसके बाद मिली भगत से अवेध खनन हो रहा है। कार्रवाही मे नायव तहसीलदार रमेश चंद वर्मा, हल्का पटवारी पुलिस बल रहा है।
गौरतलब है की खनिज विभाग प्रतिबंधित पहाड पर रास्ते काटकर अवैध खनन नही होने का दाबा करता रहा है। हकीकत यह है की मिली भगत से रसूखता के दबाब में धोलेट व समावर्ती हरियाणा के बडडे गांव के खनन माफिया के साथ मिल कर पहाड में अवैध खनन का कारोबार धडल्ले से जारी है। खनिज विभाग की आने भनक खनन माफियो को पूर्व में लगने से उस दिन पहाड मे खनन नही किया जाता है। हकीकत यह है कि चारागाह का पहाड मिली भगत से खनन माफियाओं के भेट चढ गया है। जिसमें करोडा का पत्थर चोरी हो चुका है। पुलिस कार्रवाही में मुख्य खनन माफिया कोसो दूर होने से अवैध खनन रूकने का नाम नही ले रहा है।
संजय गोयल (एसडीएम पहाड़ी) गाधानेर (कोचरा) के पहाड़ मे जॉच के दौरान खनन कार्य की ड्रिल मशीन पकडी है खनन माफिया फरार हो गए है। विस्फोटक सामग्री का गुल्ला आदि मिला है कार्रवाही के लिए खनिज विभाग की टीम बुलाई है।भीमसिह फोरमेन (खनिज विभाग भरतपुर) एसडीएम साहब की सूचना पर गाधानेर के पहाड में पहुचकर अवैध खनन की कम्प्रेसर ड्रिल मशीन जप्त की है। मोके पर पहाड मे हो रहे होल मे विस्फोटक सामग्री भरे होने पर उनको निष्क्रीय कर एक गुल्ला भी बरामद किया है। चार गार्ड सालपुर मे चार गार्ड गाधानेर के पहाड पर तैनात है यह मशीन चोरी से कार्य कर रही थी