मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में गुप्त नवरात्रा आरंभ किया जाएगा गजरा व भंडारा भोग का अर्पण
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकराय धाम में रविवार से मां के दरबार में गुप्त नवरात्र आरंभ हुए l कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भक्तों ने मां के दर्शन किए l मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में नवरात्रा के पहले रोज मैया के श्री चरणों में गजरा के साथ भंडारा भोग सिरा पूरी मैया को अर्पण किया गया l समिति के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाकंभरी धाम में समिति की तरफ से बंदरों को केले व गायों को हरा चारा खिलाया जा रहा है l गुप्त नवरात्रा के दौरान मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में नवरात्रा के दौरान रोज गायों को हरा चारा व बंदरों को केले खिलाने का कार्यक्रम रहेगा l इस दौरान समिति के किशन रामुका, मुकेश जोशी आदि मौजूद रहे l