चित्रकला से दिया जनसंख्या नियंत्रण का संदेश
झुंझुनू में रविवार 11 जुलाई 2021 को विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान YGPS के तत्वावधान में अनियंत्रित जनसंख्या से प्रभावित पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला विधिक चेतना समिति सदस्य विजय हिन्द जालिमपुरा ने बताया की वर्तमान में अनियंत्रित रूप से बढ़ती जनसंख्या मात्र प्राणी जगत ही नहीं प्रकृति एवं पर्यावरण हेतु भी एक विकट समस्या का कारण है । नेहरू युवा केंद्र झुंझुनूं के जिला युवा अधिकारी मंगल राम जाखड़ ने बताया की अपनी युवा पीढ़ी को इस सर्वहित विषय पर सचेत व सावधान रहते हुए सर्व समाज में जागरूकता लानी होगी और स्वयं को इन जनहित चेतना के कार्यों में सक्रिय रहना होगा उन्होंने जिले के केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों से गांव गांव में जनसंख्या नियंत्रण और परिवार कल्याण की जागरूकता फैलाने का आह्वान किया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं की सचिव दीक्षा सूद ने बताया की आज विशेष रूप से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को इस विषय पर प्राथमिकता से गहन चिंतन कर व्यापक और प्रभावी कदम उठाने होंगे तभी हम इस पर समय रहते इस पर अंकुश लगा पाएंगे ।चित्रकला प्रतियोगिता में उदयपुरवाटी ब्लॉक से सुनीता एवं सोनू योगी, नवलगढ़ ब्लॉक से ज्योत्सना कंवर, रौनक बलौदा, अनूप व अनुप्रिया चिड़ावा से हेमलता सैनी, अलसीसर से निशा जानू,पिलानी से अशोक और कुशाल, सिंघाना से मनीष गुर्जर झुंझुनूं से विक्रम और खेतड़ी से माडूराम ने भाग लिया।
- रिपोर्ट:- अरुण मुंड