करंट लगने से 35 वर्षीय गाड़िया लोहार की हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) डीग कस्बे में रविवार की साँय कृषि उपज मंडी के सामने विद्युत पोल से करंट लगने से एक 35 वर्षीय गाड़िया लोहार की मौत हो गई ।मृतक के आक्रोशित परिजनों और साथियों ने उसके शव को सड़क पर रखकर ड़ीग- नगर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने समझाइश कर रास्ता खुलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रेफरल चिकित्सालय भिजवाया।
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार रविवार की साँय करीब 4 बजे कृषि उपज मंडी के दरवाजे के पास अस्थाई निर्माण कर रह रहा गाड़िया लोहार अमिताभ उर्फ वीता 35 वर्ष पुत्र मुरली की बिधुत पोल से लगी अपनी बुग्गी को हटाते वक्त विद्युत पोल से हाथ लग जाने से करंट लगने अचेत हो गया । जिसे उसके परिजन उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया । अमिताभ की मौत से आक्रोशित उसके परिजनों और साथियों ने मृतक का शव कृषि उपज मंडी के सामने सड़क पर रखकर व अन्य बुग्गी आदि खड़ी कर ड़ीग - नगर सड़क मार्ग पर कुछ देर के लिए रास्ता जाम कर दिया ।जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने समझाइश कर रास्ता खुलवाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस के अनुसार इस संबंध में मृतक के भाई नवाब द्वारा पुलिस को उसके भाई अभिताभ की विद्युत पोल से करंट लगने से मौत होने की मर्ग रिपोर्ट दी गई है।