राजकीय महाविद्यालय मे असुविधाओ का आलम: छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे के राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को महाविद्यालय से आक्रोश रैली निकालकर कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए उपखंड कार्यालय पर पहुंच कर उपखंड कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मांग करते हुए विद्यालय भवन निर्माण के नीव रखने की मांग किए इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कहा कि बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को टॉयलेट जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। छात्र छात्राओं ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाते हुए कहा कि पहले भी समस्याओं को लेकर मामले से अवगत करवाया गया था लेकिन अभी तक कोई समस्या का हल नहीं हुआ। जिसके चलते महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। महाविद्यालय में स्टॉप भी नहीं होने के चलते छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिसमें जल्द ही महाविद्यालय भवन निर्माण व पीने के लिए पानी अन्य व्यवस्था करने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पिंकी निकिता कुमारी सुलोचना सैनी छात्र संघ उपाध्यक्ष संगीता कुमारी मोनिका स्वामी आदित्य सैनी अंकित कनवा अमन मीणा सचिन भार्गव नितेश कुमार सैनी ज्योति सैनी मनीषा कल्याण इंद्राज वर्मा मोहित वर्मा रामधन सैनी ऋतु सैनी चंदा सैनी पूजा सैनी पार्वती सैनी सहित अन्य भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।