भारत विकास परिषद के तत्वावधान गुरु वंदन छात्र अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Oct 5, 2020 - 20:34
 0
भारत विकास परिषद के तत्वावधान गुरु वंदन छात्र अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अलवर,राजस्थान  
राजगढ़:- भारत विकास परिषद शाखा राजगढ़ के तत्वावधान में कस्बे की खंडेलवाल धर्मशाला में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 10 अध्यापक व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद के राजेश ठेकेदार ने बताया कि प्रांतीय स्तर पर ऑनलाइन एकल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। परिषद की ओर से ऑनलाइन एकल गायन में विजेता रहे चार प्रतिभागियों को भी नगद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत गुप्ता ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में एक और कदम उठाने की आवश्यकता है। भारतीय प्राचीन परंपरा को जीवित रखने के लिए गुरुओं का सम्मान हो। इस अवसर पर परिषद की ओर से विगत दिनों आयोजित हुए रक्तदान शिविर में सहयोग प्रदान करने पर भारतीय जनता पार्टी मंडल राजगढ़ एवं खाटू श्याम बस यात्रा मंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ के एम गुप्ता रहे। इससे पूर्व अतिथियों ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र विजय ने किया।कार्यक्रम कि अध्यक्षता रश्मि विजय एवं सचिव लोकेश रावत व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,  संयोजक रामरतन ताम्बी, मनीष गुप्ता, जिनेन्द्र जैन, संगीता विजय, दीपक विजय, प्रीती विजय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

  • रिपोट:- महावीर सैन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow