लॉकडाउन का उल्लंघन कर हलवाई ने खोली दुकान, प्रशासन ने की सील
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन व प्रशासन की ओर से किए जा रहे विशेष प्रयासों व समझाईश के बावजूद भी कई लोग निजी स्वार्थों व पैसा कमाने की आपाधापी के चलते अपनी हरकतों से बाज नही आ पा रहे है। ऐसे लोगो ंको सबक सिखाने के लिए अब पुलिस व प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। शुक्रवार को भी कस्बे के गांधीचैक व मैन बाजार में हलवाई की दुकानें खोले बैठे दो जनों के विरूद्ध शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार मानवेंन्द्रसिंह जयसवाल ने कार्रवाही करते हुए दोनों दुकानों को सीज करने व व उनके संचालकों के विरूद्ध चालान की कार्रवाही की गई। इस दिन पुलिस की ओर से भी कस्बे के बाजारों में कार्रवाही कर मास्क नही लगाने वाले व सोशल डिस्टैंस की पालना नही करने तथा गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले कई लोगों और दुकानदारों के चालान काटकर जुर्मानें की कार्रवाही की गई।