सड़क पर पड़ा मिला बैग विकलांग गुलाब सिंह ने महिला को लौटाया
भरतपुर (राजस्थान) एक विकलांग व्यक्ति ने 67 हजार रुपए की नकदी से भरे बैग को स्कूटी सवार उस महिला को वापस लौटाया। हुआ यूं कि सोमवार सुबह 11.15 बजे गीता कॉलोनी निवासी चंद्ररेखा पत्नी परमानंद शर्मा विजय नगर सारस चौराहा स्थित आंगन वाड़ी केंद्र से स्कूटी पर सवार होकर एमएसजे कॉलेज के निकट स्थित डाकघर में अपने खाते में पैसा जमा कराने जा रही थी।
उसके बैग में 67 हजार 735 रुपए, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, मोबाइल और अन्य कागजात रखे थे और सारस पुलिस चौकी पहुंची और इंचार्ज श्याम सुंदर एएसआई को बैग के गुम हो जाने की जानकारी दी। इस पर एएसआई श्याम सुंदर ने साईक्लाेन सेल से मोबाइल की लोकेशन ली गई।
जब नगला दूल्हेराम निवासी विकलांग व्यक्ति 55 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र वीरीसिंह जाट गीता कॉलोनी से होकर गुजरा तो उसे नकदी भरा बैग रास्ते में पड़ा मिल गया।
जब एएसआई ने महिला के बैग में रखे मोबाइल नंबर पर फोन किया तो गुलाब सिंह ने फोन पर बताया कि उसे यह बैग गीता कॉलोनी में पड़ा मिला है और वह ईडियन गैस एजेंसी पुष्पवाटिका पर मजदूरी करता है। जिस पर पुलिस टीम महिला चंद्ररेखा को साथ लेकर गुलाब सिंह के पास पहुंची, जहां गुलाब सिंह ने देते हुए महिला को उसका बैग लौटा दिया।