हरीश अग्रवाल ने खोए रुपयों से भरे पर्स को लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश आवस्थी) ईमानदारी अभी जिंदा है इसका उदाहरण महुआ निवासी महेश चंद्र गुप्ता के पुत्र हरीश कुमार अग्रवाल ने पेश करते हुए श्री विकास कृषि यंत्र लघु उद्योग बांदीकुई के मालिक हेमंत कुमार रावत को उनके खोए हुए 3 एटीएम सहित कीमती दस्तावेज सहित 10300 रुपए नगद सहित उनका पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय देते हुए ईमानदारी का उदाहरण पेश किया
प्राप्त जानकारी अनुसार महुआ निवासी महेश चंद्र गुप्ता पुत्र हरीश कुमार अग्रवाल रेनी को महुआ किले वाली देवी माता के मंदिर जाते हुए बाजार में एक पर्स पड़ा हुआ मिला जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय समाजसेवी प्रेस क्लब महुआ के अध्यक्ष अवधेश अवस्थी को दी जिस पर अवधेश अवस्थी ने पर्स में मौजूद आधार कार्ड मैं दिए गए पते पर जानकारी की तो यह पर्सहेमंत कुमार रावत पुत्र सुरेंद्र कुमार रावत निवासी खान भाकरी जिनकी ससुराल महुआ में होने के कारण वह भी किले वाली देवी मां के मंदिर जाते समय उनका पर्स गिर जाने की जानकारी मिली
जिस पर हेमंत कुमार रावत को महुआ बुलाकर पर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर हरीश कुमार अग्रवाल ने अपने पिता महेश चंद्र गुप्ता रेनी वाले व पत्रकार अवधेश अवस्थी की उपस्थिति में हेमंत कुमार को पर्स लौटा दिया जिस पर हेमंत कुमार रावत ने खुशी जताते हुए अपने खोए हुए फर्श को पाने के साथ बताया कि इसमें मेरे तीन एटीएम कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइवरी लाइसेंस मेरे वाहन की आरसी सहित 10300 रुपए नगद थे जो मुझे वापस मिल गए इस कलयुग में भी ईमानदारी का परिचय देने वाले हरीश कुमार अग्रवाल को हेमंत कुमार रावत द्वारा 5100 रुपए इनाम देना चाहा लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया