महवा क्षेत्र में विकास के लिए नही आने दी जाएगी धन की कोई कमी: सांसद किरोडीलाल मीणा
महुआ विधानसभा क्षेत्र विभिन्न ग्राम पंचायतों में सांसद कोटे से 30 लाख रुपये की अनुशंसा।
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) राज्य सभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीना ने महवा पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान गीता देवी गुर्जर के स्वागत सम्मान में विभिन्न गांवों में की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए महवा क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों में सांसद कोटे से 30 लाख रुपये के कार्य कराने की जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र भेजकर प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए हैं।
पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने बताया कि सांसद मीना ने ग्राम पंचायत गाजीपुर में श्री देवनारायण मंदिर परिसर में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कराने की, ग्राम पंचायत पावटा में जाटव बस्ती में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की एवं ग्राम पंचायत धोलखेड़ा के गांव पाडला में आंतरिक सीसी सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की अनुशंसा जिला परिषद दौसा को की है। इन सभी जनहित के कामों को होने के बाद आमजन को काफी राहत मिलेगी।
सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीना ने कहा है कि कोरोना के कारण सांसद कोटे को केंद सरकार ने रोक दिया था। लेकिन अब जनवरी 2022 से पुनः सांसद कोटे से महवा क्षेत्र में सभी गांवों में आम जनता की मांग पर जनहित के आवश्यकता के काम किए जाएंगे पूर्व में भी सांसद कोटे के अलावा विभिन्न योजनाओं से मैंने महुआ विधानसभा क्षेत्र एवं दोसा जिला के साथ पूरी राजस्थान के सभी गांव में हर संभव विकास के कार्य कराने का प्रयास करता रहता हूं आगे भी करता रहूंगा।