व्यापारियो ने सांसद को सौंपा ज्ञापन,अन्डरपास से रेलवे ए केबिन तक सडक निर्माण की मांग
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना व्यापार संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने रविवार को क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर कस्बे के जाटव बस्ती के निकट नवनिर्मित रेल्वे अन्डर वाईपास मार्ग से रेल्वे स्टेशन की ओर (ए) केबिन तक रेल लाइनो के सहारे सडक मार्ग का निर्माण कराये जाने की मांग की है। व्यापार संघ के मंत्री दीनूपाराशर एवं किसान यूनियन नेता सुरेन्द्र कंसाना के नेतृत्व में सौंपे गऐ ज्ञापन में बताया है कि इस सडक निर्माण से बयाना के डांग क्षेत्र के दो दर्जन गांवो सहित अन्य गांवो के लोगो व रूदावल-रूपवास क्षेत्र से बयाना आने वाले लोगो को आवागमन की काफी सुविधा मिलेगी। वहीं अनाज मण्डी व सब्जी मण्डी आने वाले किसानो को भी आवागमन की सुविधा मिलेगी और बयाना कस्बे के बाजारो व गांधी चैक रोड पर लगने वाले यातायात जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। व्यापारियो के ज्ञापन के बाद सांसद रंजीता कोली ने व्यापारियो को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग को लेकर वह रेलमंत्री सहित रेल्वे के उच्चाधिकारियो से बात कर सडक निर्माण को स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेगी