मानव सेवा इंसान का सबसे बडा धर्म - गोयल
छौकरवाडा खुर्द में अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री वितरण
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) हलैना के मानव एवं पीडित परिवार की सेवा ही सबसे बडा इंसान का धर्म है,निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा करे,तभी मानव जीवन धन्य और समाज व परिवार में भाई चारा कायम होगा,ये वाक्या भरतपुर जिले के पूर्व जिला प्रमुख व लुपिन कोर कमेटी भुसावर के सदस्य द्वारिकाप्रसाद गोयल ने लुपिन फाउन्डेशन द्वारा रविवार को गांव छौंकरवाडा खुर्द में अग्नि पीडित परिवारों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री वितरण में मुख्य अतिथि की हैसियत से कहे,उन्होने कहा कि अग्नि व आपदा पीडित परिवार एवं व्यक्ति की मदद करना इंसान का धर्म एवं फर्ज बनता है,जो करना भी चाहिए,आज भरतपुर जिले में लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने मार्च 2021 में आपदा व अग्नि पीडित परिवार की समय पर मदद करते है, जिन्होने गांव नगला नावर,घाटरी, छौंकरवाडा खुर्द को राहत सामग्री उपलब्ध कराई,जो सराहनीय कार्य है। छौंकरवाडा कलां के पूर्व सरपचं नेमीसिंह ने कहा कि इंसान को इंसान की दुःख की घडी में मदद अवश्य करनी चहिए,जिससे समाज में कोई परिवार व व्यक्ति संकट की घडी में हताश नही हो सके। समाजसेवी सतेन्द्रसिंह ने कहा कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने गांव छौंकरवाडा खुर्द के अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री मुहैया करा कर नेक काम किया। जिसकी पीडित परिवार एवं क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे है। लुपिन के शिवसिंह धाकड एवं विष्णु कुमार ने बताया कि गांव छौंकरवाडा खुर्द निवासी अग्नि पीडित सुमनदेवी,भरोसीलाल, शिवचरन, पुनियांदेवी के घरों में गत दिन आगजनी हो गई, जिन्हे लुपिन के द्वारा राहत सामग्री में बर्तन, बिस्तर, त्रिपाल उपलब्ध कराए गए।