अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर,राजस्थान
- ससुराल आए दमाद की हुई मौत
टहला पुलिस थानाधिकारी सुनील टांक के अनुसार मदनगिरी दिल्ली निवासी महेंद्र सिंह अपने ससुराल गांव देवती आया था।वह घर से घूमने के लिए निकला लेकिन रास्ते में बाइक सवार ने उसे टक्कर मार घायल कर दिया।घायल को उपचार के लिए राजगढ़ और अलवर में भर्ती कराया,जहा उसकी मौत हो गई
- पचास किलों गांजा और गाड़ी जब्त
नीमराणा थानाप्रभारी हरदयालसिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रात्रि में घिलोट गांव में नाकाबंदी कराई गई।नाकाबंदी के दौरान वेगनआर कार को रोक कर चेक किया।जिसमें पचास किलों गांजा तीन कट्टों में मिला।गाड़ी और गांजा जब्त कर मादक पदार्थ तस्कर सौरभ यादव पुत्र इंद्रसिंह को गिरफ्तार किया गया।आरोपी से गांजा खरीदने और बेचने के माध्यम की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।
- जंगल में हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ततारपुर थानाप्रभारी विजय कुमार के अनुसार शराब माफियाओं में रंजिश के चलते ओमप्रकाश उर्फ ओमल निवासी रानोठ ने अपने साथियों के साथ मिलकर ततारपुर के जंगल में धारदार हथियारों से हमला कर विक्रम निवासी मातोर की हत्या कर दी थी और वीरेंद्र को घायल कर दिया था।मुखबिर की सूचना पर आज हत्या के मुख्य आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमल को गिरफ्तार किया गया।
- खेड़ली पुलिस की जुआरियों और अवैध शराब ब्रांचों के खिलाफ कार्रवाई
खेड़ली थानाप्रभारी हनुमान सहाय के अनुसार बंटी पुत्र रामचन्द्र निवासी रेल खेड़ली से 51 देशी शराब के पव्वे और ब्रजेश पुत्र हरियाराम निवासी सोंखर को 81 देशी पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपियों ने शराब बेचने की अवैध ब्रांच खोल रखी थी।इसके अलावा जुआ खेलते मोहन सैनी निवासी सोंखर और विष्णु निवासी खेड़ली को गिरफ्तार कर 1380 रुपए जुआ राशि जब्त की गई।
भिवाड़ी:- अलवर बाई पास पर आज फिर से टूटी 2 तोले की सोने की चेन, भिवाड़ी स्थाई चौकी के सामने की घटना
लगातार 2 दिन में दूसरी घटना, एक ही जगह पर
- भिवाड़ी सरपट दौड़ते ट्रक ने तीन को रौंदा
तीनों युवकों की हालत गंभीर, तीनों का निजी अस्पताल में इलाज जारी, प्रथम जानकारी में तीनों के कुचले पैर, फूलबाग थाना क्षेत्र के नीलम चौक की घटना
- चूड़ी मार्किट व्यापार संघ द्वारा नए थानाअधिकारी का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत
चूड़ी मार्किट व्यापार संघ द्वारा रविवार को शहर कोतवाली थाने के नए थानाअधिकारी राजेश शर्मा जी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया व उन्हें चूड़ी मार्केट की समस्याओं से अवगत करवाया गया
- दो वर्ष से फरार लूट का आरोपी गिरफ्तार
मुस्ताक उर्फ़ छिना पुत्र सुभान मेव निवासी उडकी भरतपुर का निवासी मुलजिम के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज। पुलिस थाना लक्ष्मणगढ थानाधिकारी मय टीम की शानदार कार्यवाही
- सड़क हादसे में आबकारी दल के सिपाही की मौत
अलवर मालाखेड़ा मेगा हाईवे पर कलसाडा के समीप स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में स्कूटी सवार आबकारी निरोधक दल के सिपाही वीरेंद्र सिंह यादव की दुर्घटना में हुई मौत
- बाइक में रखे 50000 रुपए किए पार
खेड़ली कस्बे में सोहन लाल सैनी निवासी अखेगढ़ की बाइक के बैग से अज्ञात व्यक्ति ₹50000 पार कर ले गया चोरी करने वाला व्यक्ति रुपयों के साथ साथ बैंक की पासबुक एटीएम कार्ड एवं पैन कार्ड भी साथ ले गया
- रामगढ़ उपखंड में बिजली कनेक्शन के लगेंगे शिविर
रामगढ़ वह बगड़ मेव ने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए सोमवार से शिविर लगाकर कनेक्शन दिए जाएंगे यह शिविर 7 सितंबर से 9 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे साथ ही पूर्व में लंबित पत्रावलीयों का निष्पादन भी किया जाएगा शिविर का समय प्रातः 11:00 से 4 बजे तक रहेगा