भरतपुर जिले की विशेष ख़बरे
भरतपुर,राजस्थान
- जुआ सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर 4 लोगों को किया गिरफ्तार
कामा क्षेत्र के बमनवाड़ी मैं जुआ सट्टे के अड्डे पर कामा डीएसपी प्रदीप यादव ने छापा मारकर चार लोगों को किया गिरफ्तार साथ ही उनके कब्जे से ₹30000 नगद एवं 62 सट्टा पर्ची सट्टा आदि जप्त किए
- आज सोमवार से खुलेंगे धार्मिक स्थल
पिछले लगभग 6 माह से बंद मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थल सोमवार से खुलेंगे भक्त अब फिर से अपने भगवान का दर्शन कर पूजा-अर्चना कर सकेंगे गौरतलब है कि 22 मार्च से धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए थे केवल यहां प्रतिदिन पूजा अर्चना हो रही थी
- झिलकाबाड़ा स्थित मंदिर का देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर लिया जायजा
देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने झीलकाबाड़ा स्थित कैला माता मंदिर पहुंचकर वहां का जायजा लिया झीलकाबाड़ा स्थित प्राचीन मंदिर को सोमवार से भक्त जनों के लिए नियमित खोला जाएगा इसके लिए देवस्थान विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी किए जाने की सूचना है
- सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
रुदावल थाना पुलिस ने फेसबुक पर देसी कट्टा दिखाते हुए वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया जिससे पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा जप्त किया गया
- स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई छह लाख का माल सील
भरतपुर में स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटी किराना का सामान होने के संदेह के चलते कार्यवाही कर किराना के गोदाम पर छापा मारकर छह लाख का माल सील कर 7 नमूने जांच के लिए भेजें
- बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही मोटरसाइकिलें कार्रवाई कर की जप्त
यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को शहर के चौराहों और मुख्य बाजार में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 130 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें 26 बाइक बिना रजिस्ट्रेशन के चलते हुए जप्त की गई
- मंदिर से श्रृंगार का सामान चोरी
नगर कस्बे के मुंडिया रोड स्थित वनबिहारी खोडकी मंदिर से गोपाल जी राधा कृष्ण जी के श्रृंगार का सामान चोर चोरी कर ले गए
- गौतस्करी के लेजाए जा रहे 8 गोवंश कराए मुक्त
खोह थाना पुलिस ने हयातपुर के रास्ते हरियाणा ले जा रहे गौ तस्करों से 8 गोवंश को कराया मुक्त गौ तस्कर हुए फरार