निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में 270 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) चारभुजा श्याम परिवार के सौजन्य से नागौर जिला वैश्य महासम्मेलन, जिला युवा इकाई के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरकारी अस्पताल के पीछे आयोजित हुआ। विष्णु कुमार झंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर कुल 270 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिनमें 200 से अधिक मधुमेह की जांच, 28 ईसीजी की जांच कर दवाइयां निशुल्क वितरित की गई। साथ ही चार मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयन कर सरकारी योजनाओं के तहत ऑपरेशन किए जाएंगे। मनोज व्यास ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, सामान्य उपचार, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान सुनील कुमार अग्रवाल, मिथिलेश मारू, सुशील काबरा, सत्यनारायण मुन्दड़ा, ओमप्रकाश झंवर, सुनीता रांदड़, खुशी अग्रवाल, लायन्स क्लब कुचामन के अध्यक्ष राम काबरा, पवन कुमार व्यास, सुरेश अरोडा, गोपाल व्यास, महेश पुजारी, मुन्नालाल दाधीच सुभम रांदड़ सहित अन्य मौजूद रहे।