मकराना पंचायत समिति की स्थाई समितियों के हुए चुनाव, एक समिति के चुनाव में लॉटरी के माध्यम से निकला नतीजा
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना पंचायत समिति की कुल 6 स्थाई समितियों के सदस्यों के चुनाव गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी एवं विकास अधिकारी धन सिंह की देखरेख में संपन्न हुए। वहीं शुक्रवार को सभी स्थाई समितियों के अध्यक्ष के चुनाव होंगे। निर्वाचन अधिकारी धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दोपहर 3 से शाम 5 बजे के मध्य मकराना पंचायत समिति की कुल 6 स्थाई समितियों के सदस्यों के चुनाव हुए हैं, जिनमें प्रत्येक समिति में पांच पांच सदस्य चुने गए हैं। जो शुक्रवार को प्रत्येक समिति के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इस दौरान 4 स्थाई समितियों के सदस्यों के चुनाव निर्विरोध तरीके से हुए हैं। जबकि ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य और स्वच्छता सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय आदि स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव मतदान प्रक्रिया से हुए। जबकि प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति के चुनाव मतदान प्रक्रिया से किए गए, लेकिन कुल 9 मेंबर थे, जिनमें लॉटरी करते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। इस दौरान मकराना थानाधिकारी रोशनलाल मय जाब्ते के मौजूद थे। वही नायब तहसीलदार गजेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।