रैणी के नए खण्ड विकास अधिकारी कालूराम मीना ने सम्भाला कार्यभार
बीडीओ ने जनहित कार्यो मे सर्वप्रथम पेयजल व्यवस्था व वृक्षारोपण पर ज्यादातर ध्यान देने की कही बात
रैणी (अलवर,राजस्थान/महेश चन्द मीना) राजस्थान सरकार ने गत 23 जुलाई को रैणी बीडीओ रमेश चन्द मीना को रैणी से बासवाडा जिले की तलवाडा पंचायत समिति मे लगाया और रैणी खण्ड विकास अधिकारी के रूप मे झालावाड जिले की डग पंचायत समिति से कालूराम मीना को लगाया गया। जिसकी अनुपालना मे बुधवार 04-8-2021 को कालूराम मीना ने रैणी के नये बीडीओ के रूप मे कार्यभार ग्रहण कर लिया।
को नवागन्तुक बीडीओ कालूराम ने बताया कि रैणी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को ध्यान मे रखकर आमजन के हित मे जितना ज्यादा अच्छा और जल्द से जल्द कार्य कराने को प्राथमिकता दूगा और मै मेरे स्तर से राज्य सरकार व केंद्र सरकार की जनहित योजनाओ को आमजन तक पहुचाने की भरसक प्रयास करूगा।
नए रैणी बीडीओ ने कालूराम मीना ने बताया कि जनहित कार्यो मे सबसे ज्यादा प्राथमिकता पेयजल व्यवस्था पर और कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए वृक्षारोपण पर भी सर्वप्रथम ज्यादा ध्यान रखा जायेगा। और रैणी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को ध्यान मे रखते हुए जनहित कार्यो पर ध्यान रखा जावेगा , मेरा तो प्रत्येक जनहित सरकारी योजनाओ को आमजन तक पहुचाने का प्रयास रहेगा