आर्मी के जवान भूपेंद्र टोकस को दी भावभीनी विदाई, सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संसकर
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) मंगलवार को कोटकासिम क्षेत्र के हरसौली गांव के रहने वाले भारतीय सेना के जवान भूपेंद्र टोकस का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में पहुंच कर भावभीनी विदाई दी हरसौली के रहने वाले भूपेंद्र टोकस आर्मी में कार्यरत थे जो 2016 में ही क्लर्क साईड से सेना में भरती हुए थे। सैनिक भूपेंद्र टोकस हाल ही में लुधियाना से ट्रेनिंग हेतु मुंबई गया था। जहां वह अज्ञात कारणों के चलते पिछले लगभग दस दिनों से लापता था। जिसकी डेड बॉडी 6 दिसम्बर को मुंबई के एक क्षेत्र में मिली जिसके बाद परिजन हवाई रास्ते के जरिए मुंबई पहुंचे ओर शव को लेकर सैनिक के पैतृक गांव हरसौली पहुंचे।
जैसे ही हरसौली में आर्मी सैनिक भूपेंद्र टोकस का शव पहुंचने की सूचना मिली चारों तरफ शोक की लहर छा गई। इसके बाद गाजे बाजे के साथ बिबिरानी रोड़ से मुंडावर रोड़, रेलवे फाटक व सरकारी स्कूल के सामने से होते हुए पोस्ट ऑफिस के पास से फाटक क्रॉस कर संत दास मंदिर के पास सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैनिक के साथ आए अधिकारी,पुलिस प्रशासन,हरसौली नायब तहसीलदार हरकिशन सैनी,किशनगढ़ बास विधायक दीप चन्द खेरिया,अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, कोटकासिम प्रधान डॉ. विनोद कुमारी सांगवान सहित काफी संख्या में पंच सरपंच व एमपीएस के साथ साथ समाजसेवी लोगों शिट भारी संख्या में जन सैलाब मौजूद रहे।