पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में किसानों ने किया समय पर बिजली देने की मांग को लेकर प्रदर्शन
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महुआ उपखंड क्षेत्र के मीना खेड़िया जीएसएस पर मंगलवार को पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में किसानों को समय पर बिजली आपूर्ति नही होने के कारण आधा दर्जन गांवों के लोगों ने जीएसएस पर प्रदर्शन कर सरकार व अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रकट किया।
पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने खोहरा मुल्ला जीएसएस के सहायक अभियंता थानाधिकारी सलेमपुर को मौके पर बुलाया एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम के दौसा अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात कर उनके नाम विभिन्न समस्याओं को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया और 24 घंटे में समस्याओं का समाधान करने के लिए निवेदन किया।
इस मौके पर महुआ पंचायत समिति प्रधान गीता देवी गुर्जर के प्रतिनिधि बंटी गुर्जर,खोहरा मुल्ला सरपंच प्रतिनिधि भवर सिंह जाटव, बाडा बुजुर्ग सरपंच नंद किशोर मीना, गाजीपुर सरपंच सागर सिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य गाजीपुर के प्रतिनिधि हंस राम गुर्जर, महाराज सिंह गुर्जर, महावीर सिंह जाटव पूर्व मेम्बर, गणेश जाटव , विक्रम गुर्जर, सुमेर गुर्जर कुतकपुर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे