औषधीय पेड़ पौधे लगा कर मनाया जडी़-बूटी दिवस

Aug 4, 2020 - 23:40
 0
औषधीय पेड़ पौधे लगा कर मनाया जडी़-बूटी दिवस

बहरोड़,अलवर 
बहरोड़ - श्रद्धेय आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्म दिन को जड़ी-बूटी दिवस के रुप में मनाया जाता है! आज पतँजलि योग समीति बहरोड़ एवं इनरव्हील क्लब बहरोड़ द्वारा महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्राँगण में औषधीय पेड़ पौधे लगा कर जडी़ बूटी दिवस मनाया गया। पतंजलि योग समिति बहरोड़ की महिला तहसील प्रभारी एवं इनरव्हील क्लब बहरोड़ अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया कि परम आदरणीय आचार्य बाबा रामदेव के आदेश अनुसार गिलोय वितरण सप्ताह के अंतर्गत मुख्य रूप से गिलोय का वितरण  एवं रोपण किया गया है एवं इसके साथ ही अन्य औषधीय पेड़ पौधे तुलसी ,नीम, करी पत्ता, घृतकुमारी, लेमन ग्रास, पत्थरचट्टा और कुछ फूलों के पौधों का भी रोपण एवं वितरण किया गया है! हम इनरव्हील क्लब के होप मिशन के तहत पर्यावरण एवं स्वच्छ वातावरण को महत्व देते हुए  वृक्षारोपण करते हैं और आज जडी़ बूटी दिवस पर औषधीय पेड़ पौधे लगाने का अवसर मिला है! विद्यालय प्रधानाचार्य महिपाल यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी पौधों की नियमित रूप से देखभाल की जायेगी और बच्चों को भी स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण मिलेगा!इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता यादव, विद्यालय से सुमन, रेखा, महावीर प्रसाद मीणा, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे!

  • संवाददाता योगेश शर्मा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow