अंजनी मन्दिर के समीप हाई वोल्टेज लाइन टूट कर गिरी हादसा टला
पहाडी (भरतपुर, राजस्थान/ उदयसिंह) विधुत विभाग की लापरवाही के कारण अंजनी माता मन्दिर के समीप हाई वोल्टेज लाइन गुरूवार अल सुबह टूट कर गिर गई। जिससे बडा हादसा टल गया है।ग्रामीणो से मिली जानकारी केे अनुसार मन्दिर के समीप से क्रशरो के लिए हाई वोल्टेज लाइन जा रही है। जो अचानक टूटकर गिर गई। गनीमत यह रही की उस समय कोई नही था। जिससे बडा हादसा टल गया है। लाइन मे करंट प्रवाह हो रहा था। विधुत करंट का बदं कराने के लिए पुजारी सहित ग्रामीणो ने विधुत विभाग को फोन किऐ लेकिन किसी ने फोन रिसीव नही किया।आखिर उपखण्डाधिकारी संजय गोयल ने एससी विधुत विभाग को इसकी सूचना दी। उसके बाद निगम ने विधुत लाइन का काटा है। क्षेत्र के लोगो की शिकायत है की पहाडी विधुत वितरण केन्द्र पर तैनात कनिष्ठ अभियंता का सरकारी नम्बर का हमेशा स्विच ऑफ रहता हे तो कर्मचारी फोन नही उठाते है। दो सप्ताह पूर्व उपखण्डाधिकारी ने अंजनी पर पेालगाढने को लेकर उपजे विवाद को लेकर निगम के अधिकारियो को फोन किया। उस समय भी स्थानिय अधिकारी कर्मचारियो ने फाने रिसीव नही कियाथा।
संजय गोयल (एसडीएम पहाड़ी) का कहना है कि:-रात्रि को करीब ३.३० बजे अंजनी माता मन्दिर पर विधुत लाइनटूटने की सूचना मिली।स्थानिय विधुत विभाग फोन रिसीव नही करता है। एससी को रात्रि को फोन किया गया। उन्हे अवगत करा दिया गया है।