बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पहाड़ी प्रशासन हुआ सख्त, दुकाने की सीज विधालय संचालक भागे
पहाडी (भरतपुर, राजस्थान/ उदयसिंह) कोरोना संक्रमण महामारी अपना बडा रूप लेती जा रही है लेकिन आमजन इसे हल्के मे ले रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है। गुरूवार को उपखण्डाधिकारी ने दौरा कर दो दुकानो को सीज किया है। वही स्कूल संचालक मोके से भाग जाने मे सफल हो गया है।
उपखण्डाधिकारी संजय गोयल ने बताया है की सहसन पहुचे तो वहॉं शोकीन टेलर दुकान चला रहाथा। कठोल मेे महीम फैशन रेडिमेड गारमेंट की दुकान खुली मिली। जिन्हे सीज कर दिया गया है। सहसन में निजि विधालय संचालन हो रहे थे। पहुचने पर विधालयो के छात्र व अध्यापक भाग छूटे।पता चला की अनुपम पब्लिक स्कूल लाडलाका के नाम से खुले मे चला रखा था। जो मोैके से भाग गए। मोके पर कोई भवन नही था।जिसके कारण सीज नही किया गया। जिला शिक्षाधिकारी को पत्र लिख दिया गया है।कर्फ्यू को लेकर पहाड़ी को व्यापारी परेशान है। केई दुकनदारो ने दुकानो पर सब्जी रखकर बेचना शुरू कर दिया है।तो गांवो व छोटे दुकनदारो ने तम्बाकू गुटका बीडी आदि पर ब्लैक शुरू कर दिया है। जिससे गरीब मजदूर वर्ग अर्थिक तंगी जुझ रहा है।इस कार्यवाही मे नायव तहसीलदार रमेशचंद वर्मा सहित अन्य कर्मी मोजूद थे।