गौतस्करी की रोकथाम के लिए पहाड़ी पुलिस की कार्यवाही, दो गौतस्करो को गिरफ्तार कर पांच गौवंश कराए मुक्त
पहाडी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी पुलिस ने बस स्टेण्ड चोराहे से सोमवार को गौतस्करी कर गौवंश को हरियाणा ले जा रहे दो गोैतस्करो को गिरफ्तार पिकअप से पांच गोवंश को मुक्त कराके गौशाला भेज दिया है। थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया हैकी गश्त के दौरान एएसआई लक्ष्मण सिह ने नगर सड़क मार्ग से एक पिकअप तेज गति से आ रही थी। जिसको रोकने का इशारा किया। चालक ने पुलिस को देख पिकअप को भागना शुरू कर दिया। सामने वाइक आने पर पिकअप के रूकने पर चैक किया गया।उसमे तीन गाय २ बछिया पाई गई। परिवहन करने का कोई कागज नही मिलने संतोषजन कर जवाव नही देने पर गौवघ अधिनिय के तहत पिकअप को जप्त कर गौवंश को मुक्त कराया गया। पिकअप चालक मोहन मीणा पुत्र रामसहाय मीणा निवासी इन्द्रगढ थाना रामगढ़ जिला जयपुर, हरियाणा के थाना पुन्हाना के गांव चांदन की निवासी दीनमोहम्मद पुत्र इस्माईल मेव का गौवंध अधिनियम मे गिरफ्तार किया गया। गौवश का गौशाला भेज दिया गया है।