साहित्यकारों व पत्रकारों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) नेहरू विकास समिति के संस्थापक एवं विप्र समाज कामा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय योगेश शर्मा के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्रीय मीडिया पत्रकारों समाजसेवियों एवं साहित्यकारों के सम्मान समारोह के साथ-साथ एक श्रद्धांजलि काव्य गोष्ठी का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी हरिचैतन्य पुरी महाराज के मुख्य आतिथ्य, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा की अध्यक्षता तथा समाजसेवी उमाशंकर शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम संचालक संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि कोरोना काल में श्रेष्ठ एवं सराहनीय समाचार सेवा प्रदान करने वाले संवाददाता एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ कामवन के हरी कुम्हेरिया, अनिल सोनी, अपना घर सेवा समिति के अध्यक्ष संजय जैन बड़जात्या ,यथार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मवीर वकील व मंत्री राजू ,कामवन जीव सेवा समिति के अध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा, मंत्री श्रीराम गुप्ता का भी अभिनंदन एवम सम्मान किया गया।
आयोजित काव्य गोष्ठी में नानक चंद नवीन, हरिश्चंद्र हरि ,श्याम लाल सैनी नगर ,राधा कृष्ण कंजौली, पंकज प्रखर, दिगंबर प्रजापति, डॉक्टर भगवान मकरंद, गोविंद बृजवासी ,पवन कुमार नीरज , दुलीचंद लोधा, तथा लालाराम बृजवासी जुरहरा ने दिवंगत योगेश शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का बखान करते हुए सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत काव्य रचनाऐ प्रस्तुत की।