बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए तैयार चिकित्सालय
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे से निबटने के लिए सेठ रूडमल रघुनाथदास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद में कोरोना पीडित मरीजो लिए अच्छा वार्ड सभी सुविधाओ युक्त तैयार व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है। चिकित्सा प्रभारी डॉ.सुरेन्द्र आर्य और कोविड वार्ड प्रभारी कम्पाऊण्डर राकेश कुमार यादव ने बताया,कि अस्पताल में हमने कोरोना के सम्भावित खतरे को लेकर अस्पताल भवन के द्वितीय फ्लोर पर 20 बैड का वार्ड तैयार किया है। जिसमें 6 बैड गम्भीर मरीजो के लिए तथा 14 बैड सम्भावित मरीजो के लिए तैयार किए है। हर बैड पर कन्सेटेटर लगा रखा है। साथ ही वैलटीनेटर भी एक है। उन्होने बताया,कि कोरोना संक्रमण से बचकर रहे फिर भी किसी प्रकार का खतरा आता है। तो अस्पताल में व्यवस्था चाक चौबंद है।