खरसान के आंगनवाड़ी केंद्र पर मनाया गया सुपोषण दिवस
उदयपुर (राजस्थान / मुकेश मेनारिया) भींडर ब्लोक के अन्तर्गत खरसान ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र मावली डांगियान पर ग्राम के मातृ समिति अध्यक्ष छगनी देवी डांगी कि अध्यक्षता में सोमवार को सुपोषण दिवस का आयोजन किया गया। लाभार्थियों के परिवार के सदस्यों को बैठक में पोषण एवं पूरक आहार पर चर्चा की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला देवी मेनारिया ने गर्भवती, धात्री एवं किशोरी बालिकाओं के उचित खानपान एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पढ़ाई विवाह की सही उम्र आदि के बारे में जानकारी दी व लाभार्थियों को ऊपरी आहार के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया प्रतिदिन आहार में साग, हरी पत्तेदार सब्जियां, दाल, चावल, दूध, दही आदि का सेवन करना चाहिए। साथ ही सही समय गुणवत्ता और भोजन की मात्रा पर ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे कुपोषित ना हो। साथ ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव हेतु मास्क सोशल डिस्टेंस और टीकाकरण की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई। सुपोषण दिवस के अवसर पर गांव की महिलाएं, किशोरी बालिकाओं सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।