मेवाड़ रावत महासभा की मासिक बैठक हुई संपन्न
उदयपुर ( राजस्थान / मुकेश मेनारिया) मेवाड़ रावत महासभा की हर पूर्णिमा आयोजित होने वाली मासिक बैठक सोमवार को भगवान केसरिया नाथ मंदिर प्रांगण लूणदा में मेवाड़ महासभा अध्यक्ष धर्म सिंह मियावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे मन्दिर का भंडार मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष किशनसिंह मंगरी फला के सानिध्य में खोला गया। मन्दिर भंडार से 5510 रु राशि प्राप्त हुई। रसीद बुक से 2360 रु प्राप्त हुए। तथा खर्च 3150 रु हुए। बैठक में सरंक्षक मण्डल का गठन किया गया । जिसमें पूर्व अध्यक्ष बाबूसिंह बोड , पूर्व अध्यक्ष गोपालसिंह डेलवास, पूर्व अध्यक्ष नाथूसिंह माता मंगरी,शंकरसिंह पूर्व प्रधान बड़ीसादड़ी को मनोनीत किया गया। एवं समाज सुधार, बालिक शिक्षा को बढ़ावा देना, मृत्य भोज पर प्रतिबन्ध लगाने पर निर्णय लिया गया। सभी सर्कलों के चुनाव कराने भी निर्णय लिया गया जिससे अधिक से अधिक लोग समाज के साथ जुड़ सके। बैठक में रावत सेना मेवाड़ अध्यक्ष ललितसिंह रावत भींडर, गणेश सिंह चोटिया, शंकरसिंह रानी डूंगला, प्यारसिंह सरेड़ी,रूपसिंह भावपुरा ,मानसिंह टेकन,लालसिंह भियाना आदि समाज जन उपस्थित रहे।