नाकाबंदी में पकड़ी कार: 260 ग्राम अफीम व खंजर बरामद कर युवती सहित तीन गिरफ्तार
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा थाना पुलिस ने एक कार से 260 ग्राम अफीम के साथ पुलिस ने एक युवती व दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार से खंजरनुमा हथियार भी बरामद किये हैं।
बनेड़ा थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गश्त व नाकाबंदी की जा रही है। आज मुखबिर सूचना मिली कि नेशनल हाइवे 758 पर लाडपुरा की ओर से एक अल्टो कार आ रही है। उसमें दो लड़का और एक लड़की सवार है। ये लोग बांसा का खेड़ा नेशनल हाइवे से होकर भीलवाड़ा की तरफ जायेंगे। इनके पास मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान एक कार आई, जो पुलिस जाब्ते को देखकर गाड़ी भगाने लगा। पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ा। कार की तलाशी ली तो उसमें 260 ग्राम अफीम मिली। इसके अलावा दो खंजरनुमा धारदार हथियार मिले। पुलिस ने कार सहित अफीम, व हथियार जब्त कर कार सवार अंबालाल पुत्र भूरालाल धाकड़ निवासी दौलतपुरा, रतनगढ़ नीमच, रामनिवासी पुत्र कालुराम माली सबाडिया रोड़ रणसी गांव बिलाड़ा, जौधपुर व खुशबु पुत्री कैलाशचंद बैरागी निवासी श्रीपुरा बड़ी घाटी, रतनगढ़ नीमच को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नंदलाल के साथ कांस्टेबल मुकेश, विश्राम व मुकेश, जगदीश व रोहिताश शामिल थे।