घर-घर में हुई घट स्थापना
डीग / भरतपुर / पदम जैन
डीग 7 अक्टूबर - ड़ीग उपखंड में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को घरों एवं देवी मंदिरों में विधीवत घट स्थापना की गई । इस मौके पर महिला पुरुष बुजुर्ग एवं बच्चों ने घरों में मां जगदम्बे की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। कस्बे के कामा गेट स्थित गोंदी मोहल्ले में मां धौलागढ़, कुम्हार पाड़ा में स्थित मां नगरकोट एवं नई सड़क स्थित पथवारी कैलादेवी माता के मंदिर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए माता रॉनी की पूजा अर्चना के लिए लोगो का तांता लगा रहा।नगर कोट मंदिर के महंत पंडित रामकुमार शांडिल्य बताया कि मां दुर्गा के उत्पत्ति के संदर्भ में शिव पुराण के अनुसार जब आदि देव शिव ने लीला शक्ति से अपने आकार यानी मूर्ति की कल्पना की, उसके पश्चात उन्होंने अपने ही विग्रह से एक स्वरूप मूर्त शक्ति की रचना की। जो पराशक्ति की प्रधान, प्रकृति, माया, बुद्धि तत्व की जननी तथा विकार रहित थी।शिव की यही शक्ति अंबिका कहलाई । जिसे पार्वती, शिवा, उमा ,शैल आदि नामों से पुकारा गया है।