जीजा पर तेजाब डालने वाले साले को 7 साल की सजा 50 हजार जुर्माना लगाया
वैर /भरतपुर
भरतपुर जिले के वैर कस्बे में 23 वर्ष पूर्व एक व्यक्ति के द्वारा अपने जीजा पर तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया गया जिससे आरोपी के जीजा की आंखें चली गई और वह हमेशा के लिए अंधा हो गया इस कारण से उसकी नौकरी भी चली गई इसके बाद आरोपी की बहन के द्वारा अपने भाई के विरूद्ध पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया वह एसीजेएम विनोद कुमार बागड़ी ने आरोपी राकेश को 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 50000 रुपये का अर्थदंड से दंडित करते हुए फैसला सुनाया जिसमें 30000 रुपये की सहायता पीड़ित को देने के आदेश दिए हैं
अभियोजन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी वैर निवासी पूनम शर्मा ने मामला दर्ज कराया कि उसके पति ब्रज भूषण शर्मा 2 नवंबर 1998 में कि सुबह करीब 6:00 बजे शौच के लिए जा रहे थे जहां उनके घर से 10 कदम की दूरी पर निकलते ही परिवादी के भाई राकेश ने ब्रजभूषण शर्मा पर तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया जिससे बृजभूषण के पहने हुए कपड़े नाक मुंह कान सब जल गए जिसे उपचार के लिए भरतपुर ले जाया गया जहां इस घटनाक्रम में ब्रज भूषण की आंखों की रोशनी चली गई और इस कारण से उनकी पोस्ट ऑफिस की नौकरी भी चली गई राकेश में घटना से पूर्व पूनम के पति बृजभूषण शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी राकेश बृजभूषण शर्मा को धमकी देता रहता था और खर्चे के लिए पैसों की डिमांड करता था पैसे नहीं देने पर आरोपी राकेश ने अपने जीजा पर तेजाब डाल दिया