भरतपुर अनुजा विकास सरकारी निगम में 1.32 करोड़ का घपला, केशियर ने खुद , मां एवं रिश्तेदारों के खातों में जमा कराए चेक
भरतपुर/ राजस्थान
भरतपुर जिले में अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम में घोटाला सामने आया है निगम में कार्य करने वाले कैशियर ने अपने खुद के अकाउंट सहित अपनी मां एवं 4 रिश्तेदारों के खातों में बिना बिल वाउचर के 25 चेक जमा करवा कर राशि ट्रांसफर करा लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम में 1.32 करोड़ों का घोटाला सामने आया है वहीं परियोजना के प्रबंधक से लेकर अकाउंटेंट तक सब आंखें बंद कर राशि ट्रांसफर के पत्रों पर दस्तखत करते रहे मामला जब सामने आया तो लीपापोती करने के लिए केशियर के खिलाफ सिर्फ दो एफ आई आर 8.67 लाख रुपये व 50.48 लाख रुपये सहित कुल 59.16 लाख के गबन की fir दर्ज करवा दी।
इसमें 8.67 लॉक रुपए के गबन के मामले में केशियर अतुल कुमार फौजदार गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन अन्य दोषियों को इसमें ही बचाया जा रहा है यह 1.32 करोड रुपए की राशि अनुसूचित जाति जनजाति के बेरोजगार युवाओं को दिए गए लोन की रिकवरी की थी और यह पैसा निगम के जयपुर मुख्यालय को जाना था लेकिन इस दौरान बीच में ही यह घपला हो गया