मानव तस्करी यूनिट ने डीग में बाल श्रमिक को कराया मुक्त
भरतपुर,राजस्थान
डीग -10 सितंबर मानव तस्करी यूनिट भरतपुर के प्रभारी हवा सिंह ने गुरुवार को डीग कस्बे के भूढा गेट स्थित एक दुकान से एक बाल श्रमिक को अवैध रूप से कराई जा रही मजदूरी से मुक्त करा कर दुकान संचालक के खिलाफ थाना डीग में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी गणपत राम के अनुसार मानव तस्करी यूनिट भरतपुर के प्रभारी हवा सिंह ने मय जाप्ता के चाइल्ड लाइंस भरतपुर की काउंसलर प्रेमलता के साथ गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे डीग कस्बे के भूढा गेट स्थित सैनी ऑटो पार्ट्स नामक दुकान पर मजदूरी कर रहे एक बाल श्रमिक को मुक्त करा कर अपने संरक्षण में ले लिया है।
उक्त बाल श्रमिक भोला पुत्र चंद्रपाल जाटव भूढ़ा गेट थाना डीग का निवासी है जिससे दुकान के मालिक कुंवर सिंह पुत्र मंतूराम सैनी निवासी खेरिया पुरोहित थाना डीग द्वारा अवैध रूप से दुपहिया वाहनों के औजारों को साफ कराने और दो पहिया वाहनों को खोलने आदि भारी कार्य अवैध रूप से कराया जा मत रहा था पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम 1986 -79 जेजे एक्ट 2015 एवं 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव के हवाले कर दी है।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट